बुलंदशहर राजकुमार शर्मा: प्रधानमंत्री द्वारा प्लास्टिक मुक्त भारत बनाये जाने की कड़ी में तथा जिला मजिस्ट्रेट की मनसा के अनुसार जनपद बुलन्दशहर को प्लास्टिक मुक्त बनाये जाने के क्रम में जिला कारागार बुलन्दशहर ने भी अपना योगदान शुरू कर दिया है । इसी क्रम में जेल अधीक्षक ओ.पी.कटियार ने बन्दियों के सहयोग से कारागार में अख़बार की रद्दी से लिफाफे तैयार कराने का काम शुरू कर दिया है । अख़बार की रद्दी उद्योग व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता द्वारा कारागार पर उपलब्ध कराई जायेगी तथा कारागार द्वारा 250 ग्राम एवं 500 ग्राम क्षमता के लिफाफे तैयार कर उनको उपलब्ध कराये जायेगें , लगभग 2500 लिफाफे प्रतिदिन तैयार हो रहे है ।
क्रांति जागरण