क्रांति जागरण (राजकुमार शर्मा)
बुलंदशहर। थाना सिकन्द्राबाद पुलिस की बदमाश के साथ हुई मुठभेड़, जवाबी कार्यवाही में अंतर्राज्यीय शातिर अपराधी सुलेमान पहलवान, उर्फ बल्लू, उर्फ रोहित गोली लगने से हुआ घायल। सिकन्द्राबाद पुलिस की बाइक सवार बदमाश के साथ भटपुरा मोड़ के पास हुई पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ में जवाबी फायरिंग में बदमाश सुलेमान उर्फ बल्लू उर्फ रोहित गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश सुलेमान अंतर्राज्यीय शातिर किस्म का अपराधी है, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने आया था। जिसके पास मौके से अवैध असलाह, कारतूस व एक मोटर साइकिल पैशन प्रो बरामद हुई है। पुलिस के बताये अनुसार अभियुक्त सुलेमान के विरुद्ध दिल्ली, बुलन्दशहर में हत्या / लूट/डकैती आदि संगीन अपराधों के करीब 40 अभियोग पंजीकृत हैं।
पुलिस का बदमाशों पर कहर जारी