क्रांति जागरण(राजकुमार शर्मा)
बुलंदशहर: स्वाट व थाना कोतवाली देहात पुलिस की शार्प शूटर बदमाश के साथ हुई मुठभेड़, जवाबी कार्यवाही में बदमाश पवन गुर्जर गोली लगने से हुआ घायल/गिरफ्तार। स्वाट टीम एवं थाना कोतवाली देहात पुलिस की बाइक सवार बदमाश के साथ दोस्तपुर फ्लाई ओवर के पास हुई मुठभेड़। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश पवन गुर्जर गोली लगने से हुआ घायल किया गिरफ्तार। पुलिस के बताये अनुसार घायल बदमाश पवन शार्प शूटर अपराधी है जिसके द्वारा दिनांक 12-10-19 को अमन शर्मा जो हत्या के मामले में जिला कारागार अलीगढ़ में निरुद्ध है, के कहने पर उसके गांव के प्रधान कालीचरण निवासी सोपा खेड़ा थाना खैर, अलीगढ़ की हत्या की गई थी। मृतक कालीचरण प्रधान द्वारा अमन शर्मा के पिता की हत्या की गई थी इसलिए अमन शर्मा ने अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए शार्प शूटर पवन को भाड़े पर तय कर कालीचरण प्रधान की हत्या करायी गई है और पवन बदमाश हत्या(सुपारी) के रुपये लेने अलीगढ़ जा रहा था। बदमाश पवन को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है जो विगत करीब 03 माह पूर्व 28 दिन की पैरोल पर आकर जम्प कर फरार हो गया था। बदमाश पवन अपने भाई कुख्यात अपराधी गज्जू गुर्जर गैंग का सदस्य है। मौके से अवैध तमंचा मय 21 जिंदा व 02 खोखा कारतूस एवं चोरी की बाइक होंडा साइन बरामद हुई।* अभियुक्त पवन के विरुद्ध हत्या आदि संगीन अपराधों के आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
> पवन गुर्जर पुत्र गंगाधर निवासी मिलकपुर गुर्जर थाना फूलबाग जिला अलवर(राजस्थान)।