बुलंदशहर पुलिस द्वारा बदमाशों की धर पकड़ जारी।

क्रांति जागरण (राजकुमार शर्मा।


बुलंदशहर। थाना कोतवाली देहात पुलिस ने मुठभेड़ के उपरान्त तीन शातिर अभियुक्तों को अवैध असलाह सहित किया गिरफ्त्तार। थाना कोतवाली देहात की मंडी चौकी पुलिस द्वारा मुठभेड़ के उपरान्त तीन शातिर अपराधियों।
1- मुल्ला नवाब पुत्र सलीम निवासी मौ0 कोट ताहीर की बेकरी के सामने थाना खुर्जानगर बुलन्दशहर।
2- शाकिर उर्फ भोला पुत्र सूका निवासी मौहल्ला पाठक कस्बा व थाना जहाँगीराबाद बुलन्दशहर।
3- आजाद पुत्र अख्तर निवासी ग्राम पूठा थाना जहाँगीराबाद बुलन्दशहर को ग्राम सराय छबीला के बम्बे के पास से अवैध असलाह, कारतूस सहित किया गिरफ्तार।
बरामदगी का विवरण।
1- 02 पिस्टल .32 बोर मय 04 जिन्दा कारतूस 
2- 01 तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा व 01 खोका कारतूस। पुलिस द्वारा बताये अनुसार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है जो पूर्व में भी भिन्न-भिन्न मामलों में जेल जा चुके है। तीनों अभियुक्त कोई वारदात करने के उद्देश्य से घूम रहे थे। अभियुक्त मुल्ला नवाब के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों पर एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है।


अभियुक्त नवाब मुल्ला का आपराधिक इतिहास।


1. मुअसं-834/13 धारा 364 भादवि थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर।
2. मुअसं-829/14 धारा 147/148/149/307/323/380/452/504/506 भादवि थाना सिकन्दराबाद बुलन्दशहर।
3. मुअसं-830/14 धारा 307/384/504/506 भादवि थाना सिकन्दराबाद बुलन्दशहर ।
4. मुअसं-263/15 धारा 323/352/452/506 थाना खुर्जा देहात बुलन्दशहर।
5. मुअसं-453/18 धारा 323/504/506 भादवि थाना खुर्जानगर बुलन्दशहर।
6.मुअसं-727/18 धारा 307/386/504 भादवि थाना खुर्जानगर बुलन्दशहर।
7. मुअसं-1212/18 धारा 386 थाना खुर्जा नगर बुलन्दशहर।
8. मुअसं-83/19 धारा 13जी जुआ अधि0 थाना खुर्जादेहात बुलन्दशहर।
9. मुअसं-247/19 धारा 307 भादवि थाना खुर्जानगर बुलन्दशहर ।
10. मुअसं-789/19 धारा 307 भादवि थाना कोतवाली देहात बुलन्दशहर।
11. मुअसं-790/19 धारा 3/25 भादवि थाना कोतवाली देहात बुलन्दशहर।