डीएम व एस एसपी ने किया पैदल भ्रमण।

क्रांति जागरण (राजकुमार शर्मा)


जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने प्रशासन तथा पुलिस अधिकारियों के साथ अंसारी रोड़ चौराहे से अंसारी बाजार, हनुमान चौक, चौक बाजार होते हुए राजराजेश्वर मंदिर, देवी मंदिर साठा, खुर्जा बस अड्डा होते हुए अंसारी रोड़ चौराहे तक फ्लैग मार्च किया। इस मौके पर उन्होंने विधुत के जर्जर तारो को बदलने एवं साफ सफाई के लिए ईओ नगर पालिका को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन रविन्द्र कुमार, एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट विवेक कुमार मिश्र सहित विधुत, नगर पालिका एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।