गांधी जयंती पर मनाया गया अहिंसा दिवस।

क्रांति जागरण (राजकुमार शर्मा)
बुलंदशहर दीवानी न्यायालय के केंद्रीय सभागार कक्ष में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस मनाया गया जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया गया। इसकी अध्यक्षता माननीय जिला न्यायाधीश श्री नीलकंठ सहाय जी द्वारा की गई जिसमें उन्होंने बताया कि अनेक विवादों को मदरस्ता के माध्यम से आपसी सुलह समझौते के आधार पर समाप्त किया जाए इसके उपरांत मध्यस्था के विषय पर विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें माननीय प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री भूले राम ने बताया की मध्यस्था का समाधान दोनों पक्षों के अपने हाथ में होता है इसमें आपसी मतभेदों को मिटाने का पूरा पूरा मौका मिलता है दोंनों पक्षों में प्रेमभाव को बढ़ाया जाता है। उक्त कार्यक्रम में माननीय जिला न्यायाधीश श्री नीलकंठ सहाय, प्रभारी सचिव श्री भोले राम ,अपर जिला जज श्री विष्णु कुमार शर्मा ,श्री अवधेश कुमार पांडे ,श्रीमती इंदिरा सिंह ,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री सुमित प्रेमी, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार शर्मा ,नामित अधिवक्ता श्री सत्य प्रकाश शर्मा ,अधिवक्ताओं द्वारा विचार रखे गए। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारियों ,कर्मचारियों व अधिवक्ता गण एवं विधि विद्यालय लॉक कॉलेजों के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।