बुलंदशहर: भारत के प्रथम गृहमंत्री एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती आज राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में मनाई गई । पुलिस लाईन में प्रात: रोटरी क्लब बुलंदशहर फ्रेन्ड्स के सहयोग से "रन फॉर यूनिटी" दौड़ का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। रन फॉर यूनिटी दौड़ में विभिन्न विद्यालयों के 1537 बच्चों ने भागीदारी की। पुलिस लाईन से शुरू हुई दौड़ का कालाआम, मोतीबाग, डिप्टीगंज से अंसारी रोड होते हुए पुलिस लाईन ग्राउंड में जाकर समापन हुआ। इस मौके पर एसएसपी संतोष कुमार सिंह के अलावा एडीएम प्रशासन रवीन्द्र कुमार, एसपी क्रांइम शिवराम यादव, एसपी खुर्जा हरेंद्र सिंह, एएसपी रवींद्र कुमार, गोपाल सिंह चौधरी, दीक्षा सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, आरआई राजेन्द्र शर्मा, टीएसआई कुलवीर सिंह राणा, रोटरी क्लब के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, कपिल गोयल, सूर्यभूषण मित्तल, सुमित माहेश्वरी, प्रदीप अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल, विशाल रस्तोगी, तुषार गुप्ता, सुनील सिंघल आदि मौजूद रहे और सभी ने दौड़ में हिस्सा लिया।
क्रांति जागरण (राजकुमार शर्मा)