पुलिस ने अंतर्जनपदीय पशु चोरों को किया गिरफ्तार ।

क्रांति जागरण(राजकुमार शर्मा)


बुलन्दशहर: थाना स्याना क्षेत्र में स्वाट (क्राइम ब्रांच) व थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार शर्मा पुलिस टीम संयुक्त रुप से थाना क्षेत्र स्याना मे संदिग्ध वाहन/व्यक्तियो की चैकिंग कर रहे थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना रामघाट क्षेत्र में पशु लूट की घटना को अन्जाम देने वाले गिरोह के कुछ सदस्य थाना स्याना क्षेत्र में पशु लूट की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से आने वाले है। इस सूचना पर दोनों पुलिस टीम सिम्भावली अनूपशहर पटरी पर सतर्कता से चैकिंग करने लगी कि कुछ समय बाद सिम्भावली की तरफ से एक गाडी आती दिखायी दी जिसको पुलिस ने टोर्च की रोशनी दिखाकर रुकने का इशारा किया। पुलिस के बताये अनुसार गाड़ी में बैठे बदमाशो द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किये गये। जिस पर पुलिस टीम द्वारा भी आत्मरक्षार्थ फायर किये गये तथा घेराबन्दी कर शहनवाज कुरैशी पुत्र हनीफ कुरैशी निवासी ग्राम नानपुर थाना गढ़मुक्तेश्वर, सोनू कुरैशी पुत्र महरबान निवासी उपरोक्त, अंकुर जाटव पुत्र सतीश सिंह निवासी मौहल्ला आदर्श नगर तहसील के पीछे कस्बा व थाना गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ को 1 टाटा मैजिक गाडी न0 यूपी-15डीटी-7809, 3 तंमचा 315 बोर मय 5 जिन्दा व 3 खोखा कारतूस, व थाना रामघाट से लूटी गयी 04 भैंस, 02 बछडे (क़ीमत करीब 04 लाख रुपये सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।