ट्रको से डीजल चोरी करने वाले गिरोह के 03 सदस्य गिरफ्तार

क्रांति जागरण (राजकुमार शर्मा)


बुलंदशहर। थाना खुर्जा देहात पुलिस ने खुर्जा रोड़ स्थित एक होटल के सामने से 03 शातिर अभियुक्तो को ट्रक से डीजल चोरी करते हुए किया गिरफ्तार। अभियुक्तो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक ट्रक व चोरी किया गया डीजल, तेल चोरी करने के उपकरण एवं अवैध असलहा, कारतूस किये बरामद।


गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता


1. मुजम्मिल पुत्र अफलातून निवासी ग्राम जौला थाना बुढ़ाना मुजफ्फरनगर
2. महताब पुत्र जमील निवासी सिवाल खास थाना जानी मेरठ ।
3. कुरबान पुत्र शराफत निवासी उपरोक्त


बरामदगी का विवरण
1- एक ट्रक न0-UP-75AT-4569
2- 55 लीटर डीजल
3-  01 तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस व 02 चाकू
4- डीजल चोरी करने के उपकरण- ड्रम, कैन, पाइप, बाल्टी आदि
पुलिस के बताये अनुसार अभियुक्तों का डीजल चोरी करने का गिरोह है जिनके द्वारा होटलों/ढाबों पर खड़े वाहनों / ट्रकों के बराबर में अपना ट्रक खड़ा कर पाइप द्वारा डीजल चोरी करने की घटना को अंजाम दिया जाता है। अभियुक्तगण पूर्व में भी तेल चोरी करने के मामलों में जेल जा चुके है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।