आदर्श मानव सेवा फाउंडेशन की हुई बैठक ।

क्रांति जागरण (राजकुमार शर्मा)


बुलंदशहर: आदर्श मानव सेवा फाउंडेशन की हुई बैठक मेरठ मंडल कार्यालय एफ ब्लॉक फ्लैट नं०107 पर संपन्न हुआ जिस की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी चन्द्रपाल सिंह ने की व संचालन राष्ट्रीय महासचिव वकील अहमद उर्फ रियाजुद्दीन ने किया बैठक में मुख्य एजेंडा अयोध्या मन्दिर मस्जिद मुद्दे पर कोट के द्वारा आने वाले फैसले पर मिलकर स्वागत करेंगे व भाई चारे के साथ रहेंगे चाहें निर्णय कुछ भी आएगा सम्मान करेंगे बैठक में नवन्यूक्त पदाधिकारियों का फूल माला पहना कर  स्वागत किया गया सभी सम्मानित पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखे‌ अध्यक्षता करते हुए चौधरी चन्द्रपाल सिंह ने कहा कि दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का पूरा आरोप सरकार व कुछ न्यूज चैनल वाले किसानों पर आरोप लगा रहे है पर सच्चाई कुछ और ही है। अगर सच्चाई सभी के सामने आये तो प्रदुषण से जुड़े कर्मचारी व अधिकारियों की गर्दन तो फसेंगी ही पर राजनेतिक पार्टीयो को चुनाव में चन्दा भी नही मिलेगा सालो से किसान अपने खेत मे खरपतवार, पराली, गन्ने की पत्तियां जलाते आये है जिसमे अब कुछ वर्षों से बहुत ज्यादा कमी आयी है।
1 फेक्ट्रियो , भवन निर्माण, सड़को के चौड़ीकरण, व अन्य विकास के नाम पर खेती योग्य भूमि का अधिग्रहण हुआ है जिससे जोत कम हो गयी है
2 अब पराली पेपर मिल व अन्य कारखाने में अच्छे रेट से खरीदारी हो रही है व किसान भी पशु के चारे में प्रयोग कर रहा है
3  अब किसानों के  पास अच्छे साधन होने के कारण पराली को खेत मे ही काट कर मिला दी जाती है जो कम्पोस्ट खाद का काम करती है
असली कारण को सरकार छुपा रही है। जैसे
1  प्रति वर्ष हजारों वाहन तैयार होते है। सड़के चौड़ी भी कर ली पर हर जगह जाम रहता है 70 रुपये में प्रदूषण की पर्ची कटवाई प्रदूषण खत्म
2  उधोग प्रतिदिन बड़ रहे है धुंआ, गन्दा पानी, बहुत तेज ध्वनि, क्या शुद्धता बढ़ाते है पैसे लेकर अधिकारी बैठ जाते है व चुनाव में राजनीतिक दल इन्ही से चंदा भी लेते है पर आरोप केवल किसान पर लगाते है। क्योंकि किसानों के कुछ संगठन व्यक्तिगत स्वार्थ के कारण कुछ नही बोलते व जो बोलते है उन्हें ना तो सरकार सुनती ना मीडिया दिखाती बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष आदर्श मानव सेवा फाउंडेशन चौधरी चन्द्रपाल सिंह राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अखलाक सिद्दीकी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा०एमडीखान राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजीव सिरौही राष्ट्रीय सचिव खालिद सिद्दीकी राष्ट्रीय सचिव ठाकुर ओमराज सिंह राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अय्युब सिद्दीकी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य चौधरी महरवान अली प्रदेश अध्यक्ष मुस्तकीम अहमद प्रदेश कोषाध्यक्ष सूरज सिंह प्रदेश महासचिव चौधरी राजकुमार प्रदेश सचिव चौधरी माजिद गाजी चौधरी धर्मेन्द्र सिंह  प्रदेश सचिव और महिला विंग व युवा विंग की टीम आदि मौजूद सैफी संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष वकील अहमद सैफी व पदाधिकारी भी मौजूद रहे।