अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा तीन आरोपी गिरफ्तार।

क्रांति जागरण (राजकुमार शर्मा)


बुलंदशहर: थाना खुर्जा देहात क्षेत्र के गांव दीनोल मैं टीकाकरण सेंटर पर पोर्टेबल अल्ट्रासाऊंड मशीन के द्वारा लिंग परीक्षण के खेल का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भंडाफोड़ किया है। मिली जानकारी के अनुसार दीनोल निवासी एक आशा कार्यकर्ती के घर में टीकाकरण केंद्र की आड़ में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर चलने की शिकायत पर हरियाणा व बुलंदशहर स्वास्थ्य की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ अशोक तालियान ने छापेमारी कर इस गोरखधंधे का खुलासा किया है ।छापेमारी के दौरान पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन के साथ तीन युवकों को भी मौके से हिरासत में लिया है। जबकि आशा कार्यकर्ती मौके से फरार हो गईस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गोरख धंधा करने वाले कर्मचारियों पर क्या कार्रवाई करते हैं। हरियाणा व बुलंदशहर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीनों आरोपियों के खिलाफ खुर्जा कोतवाली देहात में मुकदमा पंजीकृत करा तीनों आरोपी पुलिस हिरासत में।