एसडीएम से क्यूं मिले आप के कार्यकर्ता।

क्रांति जागरण (ब्यूरो राजकुमार शर्मा)


बुलंदशहर।आम आदमी पार्टी के किसानमोर्चा के जिलाध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह के नेतृत्व में आज स्याना टीम ने एस डी एम स्याना सुभाष सिंह से मुलाकात की और मांग की कि आम आदमी पार्टी तहसील स्याना पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करना चाहती है क्योंकि आम आदमी पार्टी जिस तहसीलदार और कानूनगोश्री रवीन्द्र सिंह की लगातार शिकायत करती रही है उनके खिलाफ तहसील स्तर से ना तो कोई जांच हो  रही है और ना कोई कार्यवाही लम्बित है जब कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है तो आम आदमी पार्टी के पास आन्दोलन के अलावा चारा क्या है इसके जवाब में एस डी एम स्याना ने कहा की आज के बाद तहसीलदार स्याना की कोई शिकायत नहीं मिलेगी और कानूनगो जो चकरोङ तीस साल से चल रही है उसे इधर उधर नहीं करेगा तथा पूरे पंद्रह लोगों के प्रतिनिधीमंडल के सामने फोन पर झाङ लगाई सारा कार्यक्रम बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में समपन्न हुआ इस कार्यक्रम में जिला कमेटी सदस्य रामपाल सिंह किसानमोर्चा के तहसील अध्यक्ष राजेंद्र फौजी कनौना सोसायटी के चेयरमैन श्री बिल्लू चौधरी सोशल साइट प्रभारी बंटी सिंह ओम पाल सिंह  सचिन कुमार कल्याण सिंह भूपेंद्र सिंह रूपचन्द्र सिंह चतरी सिंह चमकेश सिंह आदि रहे ।