क्रांति जागरण (राजकुमार शर्मा)
बुलंदशहर। नहीं सुधर पा रहे वातावरण को दूषित करने वाले आखिर प्रदूषण विभाग मौन कयूं है। कहीं साबुन की फैक्ट्रियां तो कहीं हड्डियां व चर्बी गलाने की फैक्ट्रियां कहीं टायर जला कर NGT और प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन किया जा रहा है। आखिर किसकी सह पर। और आज सिकंदराबाद इंडस्ट्रीज एरिया में सोमेश्वर अलॉयस प्रा0 लि0, आर0वी0 इंडस्ट्रीज, टीएनएस, अमरोहा इंटरप्राइजेज द्वारा टायर, लकड़ी, कोयला जलाकर वायु प्रदूषण करते पाए जाने पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने सभी फैक्टरियों को सील करने के साथ ही संबंधित के विरुद्ध मा0 सर्वोच्च न्यायालय एवं एनजीटी के आदेशों का उल्लंघन करने पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।