क्रांति जागरण (राजकुमार शर्मा)
बुलंदशहर। जिला कारागार में जेल रेडियो का उदघाटन मा० मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री सुमित प्रेमी, कारागारों में जेल रेडियो के माध्यम से बन्दियों का तनाव कम करने की मुहिम चलाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप रघुनन्दन व जेल अधीक्षक ओ.पी.कटियार क्व द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । रेडियो जॉकी सिद्धदोष बंदी देवेंद्र शफक व विचाराधीन बंदी रामप्रताप द्वारा बंदियों का पसंदीदा गाना जेल रेडियो पर सुनाया गया । इस अवसर उपस्थित सभी बंदियों को प्रॉजेक्टर के माध्यम से कारागार में आयोजित विगत प्रोग्राम की झलकियां दिखाई गई ।