डीएम एस एस पी को क्षतिपूर्ति का सौंपा डिमांड ड्राफ्ट ।

क्रांति जागरण (राजकुमार शर्मा)


बुलंदशहर - बीते शुक्रवार जुम्मे की नमाज के बाद हुई हिंसा में क्षति का प्रशासन ने किया आंकलन जिसमें 6 लाख 27 हजार 500 रुपये का सरकारी सम्पत्ति में पुलिस जीप सहित वायलार सेट जलकर हुआ था खाक, किसका आज मुस्लिम समाज के लोगों ने डीएम एसएसपी को सौंपा 6 लाख 27 हजार 500 रुपये का डिमांड ड्राफ। प्रशासन ने मुसलिम समाज की सराहना करते हुए कहा है कि ये एक अच्छी पहल है। साथ ही मुस्लिम समाज के लोगों ने जनपद में अमन चैन कायम रखने पर पुलिस फ़ोर्स के जवानों सहित डीएम एसएसपी को भेंट किये गुलाब के फूल।