क्या हुआ जब एक बेटी जज बनकर अपने घर लौटी।

क्रांति जागरण (राजकुमार शर्मा)


बुलंदशहर/जहागीराबाद: नगर की बेटी हिमशिखा मिश्रा जज बनने के बाद जब शनिवार को अपने घर पहुंची तो बधाई देने वालो का तांता लग गया। परशुराम सेवा समिति व एबीवीपी द्वारा जहां सम्मानित किया गया वहीं हिमशिखा भी अपने मुकाम को देखकर भावभिवोर हो गयी बिहार न्यायिक सेवा में सलेक्शन होने के बाद शनिवार की दोपहर सर्राफा व्यापारी धर्मेन्द्र मिश्रा की बेटी हिमशिखा अपने कस्बा जहांगीराबाद पहुंची तो बैंड बाज़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। गाड़ी से कदम जैसे ही हिमशिखा ने जमीं पर रखें तो आंखों से खुशी के आँसू छलक आये। अध्यक्षता डॉ सुभाष कौशिक व संचालन अजय कौशिक ने किया। परिजनों में धर्मेन्द्र मिश्रा ,माता स्व.मधु मिश्रा ,भूपेंद्र मिश्रा ,राजबाला मिश्रा ,वर्षा शर्मा ,सारांश व तुषार मिश्रा सभी को हिमशिखा ने सफलता का श्रेय दिया। इस दौरान मुख्य रूप से डॉ सुभाष कौशिक , अजय कौशिक ,नरेश पालिवाल , प्रमोद ओझा ,विधायक के बड़े भाई अश्वनी शर्मा ,एसडीओ आदेश वशिष्ठ ,चेयरमैन डॉ सूरजभान माहुर ,मोहित पाठक , सुदेश भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।