वेस्टीज कंपनी के गोल्ड डायरेक्टर विनोद शिशौदिया की टीम से ब्रॉच डायरेक्टर बनी लक्ष्मी शर्मा।

वेस्टीज कंपनी के गोल्ड डायरेक्टर विनोद शिशौदिया की टीम से ब्रॉच डायरेक्टर बनी लक्ष्मी शर्मा।


खुर्जा। विपिन शिशौदिया/नगर के जेवर अड्डा निवासी विनोद शिशौदिया की टीम में काम कर रही लक्ष्मी शर्मा बनी वेस्टीज कंपनी की ब्रांच डायरेक्टर। पिछले 8 महीने से लगन से काम कर रहे वेस्टीज कंपनी में लक्ष्मी शर्मा को मिली बड़ी कामयाबी। इस खुशी में ब्रांच डायरेक्टर लक्ष्मी शर्मा ने अपने निजी होटल गांधी रोड स्थित श्रीजी स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट में डायरेक्टर बनने पर अपनी टीम को पार्टी दी  और टीम के सभी लोगों ने लक्ष्मी शर्मा जी को माला पहनाकर स्वागत किया। खुर्जा के गोल्ड डायरेक्टर विनोद शिशौदिया ने ब्रॉच डायरेक्टर लक्ष्मी शर्मा को बधाई देते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी और आश्वासन दिया कि अगर कार्य करने में कोई भी परेशानी आती है तो हमारी पूरी टीम आपके साथ रहेगी।
जिसमें रेनू बाठला,अमनदीप कौर,सुनीता शिशौदिया,पूनम चौधरी,निशा राजौरा,पूनम गिरी,पिंकी शिशौदिया,दिलप्रीत कौर, गुरप्रीत कौर,डोली शर्मा, शिवानी शर्मा,मंजू रहलन, प्रिया सचदेवा,आदि टीम के लोग शामिल रहे।