नगर पालिका व प्रदूषण विभाग की बड़ी कार्रवाई।
क्रांति जागरण (राजकुमार शर्मा) नगर

 

बुलंदशहर। पालिका व प्रदूषण विभाग की संयुक्त टीम ने दो गोदामों पर छापा मार कार्यवाही कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक के गिलास-चम्मच और प्लेट आदि किये बरामद। प्रदूषण व नगर पालिका की टीम ने जब्त की लाखो रुपये की पांच ट्रक 7.5 टन प्रतिबंधित प्लास्टिक सामग्री। जिसकी लाखों रुपये आंकी जा रही है जब्त प्लास्टिक सामग्री की कीमत। इस छापामार कार्रवाई से प्लास्टिक माफियाओं में मच गया हड़कम्प। कोतवाली देहात के पुराने शिकारपुर अड्डा स्थित निसार अहमद के गोदाम का मामला। टीम में सामिल कुँवर संतोष कुमार अवर अभियंता, प्रयोगशाला सहायक जितेन्द्र कुमार शर्मा, सुनील कुमार नगर पालिका, श्रीमति रिया शर्मा रहे मौजूद ।