पुलिस कप्तान का भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार।
क्रांति जागरण(राजकुमार शर्मा)

 

बुलंदशहर। थाना सिकंद्राबाद पर तैनात है0का0 संजीव मलिक, है0का0 जाहिर हुसैन, है0का0 योगराज सिंह व का0 धीरज कुमार के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर को यह सूचना प्राप्त हुई थी कि इनके द्वारा कुछ अन्य लोगो के साथ मिलकर एक गिरोह की तरह कार्य किया जा रहा है और इनका आचरण भ्रष्टाचार की सीमा के अंतर्गत आता है। प्राथमिक छानबीन के उपरान्त आरोप प्रथम दृष्टया सही पाये जाने पर इनके विरूद्ध धारा 323,386,343 भादवि व 7/13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत मुअसं 131/20 थाना सिकंद्राबाद पर दिनांक 07-03-2020 को पंजीकृत कराया गया है और तत्काल प्रभाव से इन्हें निलंबित करते हुए इस अभियोग की विवेचना सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी सिकंद्राबाद गोपाल कृष्ण चौधरी के सुपुर्द की गई तथा इनकी सहायता के लिए निरीक्षक योगेद्र सिंह अपराध शाखा, उ0नि0 विजेन्द्र शर्मा थाना सिकंद्राबाद व स्वाट टीम प्रभारी एवं सर्विलांस प्रभारी को लगाया गया है।