अमन मूल के एक नागरिक को गुरूग्राम की पुलिस ने किया गिरफ्तार।
यमन मूल के रहने वाले एक नागरिक को किया काबू।

 

(राजकुमार शर्मा)

गुरूग्राम/हरियाणा। अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध रूप से एक बिल्डिंग में छुप कर रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर मोहम्मद सुलेमान अहमद पुत्र सुलेमान निवासी अदन शहर, यमन के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार सुलेमान का पासपोर्ट, वीजा व यू.एन.एच.आर.सी. की वैधता समाप्त 2015 में हो जाने पर भी एक बिल्डिंग, की 5th फ्लोर पर अवैध रूप से रह रहा था। इसी दौरान अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम व थाना सैक्टर-65, गुरुग्राम की पुलिस टीमों द्वारा थाना सैक्टर-65, गुरुग्राम में आरोपी को ढूंढने के प्रयास किए। जहाँ से गुरूग्राम की अपराध शाखा पुलिस ने मोहम्मद सुलेमान अहमद पुत्र सुलेमान निवासी अदन शहर, यमन के व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस टीम द्वारा बताया कि आरोपी से पूछताछ व आरोपी के दस्तावेजों की जाँच करने उपरान्त ज्ञात हुआ कि आरोपी भारत में स्टूडेन्ड वीजा पर आया था। दस्तावेजों के अवलोकन से पाया गया कि यह पुणे के एक संस्थान में पढ़ाई के लिए आया था तथा पुणे में ही इसने विदेशी पंजीकरण कार्यालय (FRRO) में अपना पंजीकरण भी कराया। आरोपी के वीजा की वैधता दिनांक 05.10.2014 तक थी। उसके बाद आरोपी ने एक बार वीजा वृद्धि भी कराई थी लेकिन उसके बाद ना तो वीजा की वैधता बढवाई और ना ही यह अपने देश वापिस गया। गुरुग्राम पुलिस के पास आरोपी द्वारा भारत में ओवरस्टे (overstay) करने के बारे में जानकारी होने के बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपी को तलाश कर गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे माननीय अदालत के सम्मुख पेश किया गया है।