(राजकुमार शर्मा)
बुलन्दशहर। भ्रष्टाचार के आरोप में थाना रामघाट पर तैनात उ0 नि0 यशपाल सिंह निलंबित। आरोप है कि दिनांक 18.04.2020 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय की जानकारी में आया कि थाना रामघाट पर नियुक्त उ0 नि0 यशपाल सिंह द्वारा एक कपड़ा व्यापारी आशीष पुत्र अरविन्द निवासी कस्बा व थाना रामघाट को उसके भाई हनी की किराना की दुकान से गुटखा/चरस बेचने के आरोप में पकड़कर थाने लाया गया फिर उसे छोडने हेतु 01 लाख रूपये की मांग की गयी तथा डरा धमकाकर 20,000 रुपये लेकर एवं 10,000 रूपये शाम तक देने को कहकर बिना कार्यवाही किए छोड़ दिया गया। उक्त प्रकरण की प्राथमिक छानबीन अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण से करायी गयी जिससे लगाये गये आरोप प्रथम दृष्टया सत्य प्रतीत होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर द्वारा उ0 नि0 यशपाल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलबिंत कर दिया गया है। इस प्रकरण की जाँच अपर पुलिस अधीक्षक अपराध के सुपुर्द की गयी है।