बुलंदशहर में दो साधुओं की निर्मम हत्या से फैली सनसनी ।

 (रिपोर्ट राजकुमार शर्मा)


उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर के अनुपशहर क्षेत्र के गाँव पगौना के शिव मंदिर में रह रहे दो साधुओं की एक साथ हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बतादें कि पगौना गाँव में एक शिव मंदिर दो साधू जगदीश उर्फ रंगीदास उम्र करीब 55 वर्ष व शेरसिंह उम्र करीब 45 वर्ष जिनको मंदिर परिसर में एक साथ रहना बताया गया। जिनके पास एक मुरारी उर्फ राजु नाम के व्यक्ति का आना जाना लगा रहता था जो भांग का नशा करने का आदी था। बाबाओं की हत्या से दो पहले इनके चिमटा गायब हो जाने पर बाबा ने मुरारी से चिमटा के बारे में पूछा जो नशैडी मुरारी को बुरा लगा जिससे क्षुब्द होकर 28/04/2020 को मंदिर परिसर में ही सोते समय नशे की हालत में दोनों साधुओं की तलवार से हत्या कर दी‌‌‌ जिसकी सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। हत्यारे नशैडी मुरारी को पास के गाँव से अर्ध नग्न अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया है। जहाँ आरोपी ने हत्या करने के आरोप को सहज स्वीकार कर लिया है। और पुलिस शवों को पीएम को भेजकर बाकी जानकारी जुटाने में जुट गयी है।