छिपे हुए तबलीगी जमातियों की सूचना देने पर 10,000/का इनाम किया घोषित।

मीडिया सेल बुलंदशहर।‌ तबलीगी जमात में सम्मिलित होकर आये तथा जनपद में छिपकर रह रहे जमातियों की सूचना देने पर 10,000/= रुपये का पुरस्कार किया घोषित।


अवगत कराना है कि दिनांक 25.03.2020 के बाद दिल्ली निजामुद्दीन तबलीगी जमात में सम्मिलित होकर जनपद में आए ऐसे जमाती या समूह जो अभी भी कहीं छिपकर निवास कर रहे हो, उनके बारे में सूचना देने वाले व्यक्ति को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बुलंदशहर द्वारा 10,000 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा तथा सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पता पूर्ण रुप से गुप्त रखा जाएगा। 
नोट:-उक्त संबंध में सूचना निम्न मोबाइल नम्बरों पर दी जा सकती है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर-9454401023 
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण-9454401024