बुलंदशहर। (राजकुमार शर्मा)
अब 3 मई तक रहेगा पूरे भारत में लॉक डाउन पीएम ने जारी किया आदेश।
1. 20 दिन तक और रहेगा लोकडाउन- पीएम
अपने घर के बुजुर्गो का विशेष ध्यान रखें। पीएम
2. लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंस का जरूर ध्यान रखें
मास्क का उपयोग करें- पीएम
3. अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए गर्म पानी पियें- पीएम
4. कोरोनावायरस रोकने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप डाउनलोड करें- पीएम
5. जितना हो सके गरीब परिवार की देखरेख करें-पीएम
6. अपने कारोबार में किसी कर्मचारी को नौकरी से ना निकालें- पीएम
7. डाक्टर, नर्स, सफाईकर्मी, पुलिस का सम्मान करें- पीएम
प्रधानमंत्री मोदी ने ये सभी बातें बताते हुए कहा इस कोरोना माहमारी से बचने के लिये 3 मई तक करें सभी देशवासी लॉक डाउन का पालन।