वीरखेड़ा गांव का डीएम एसएसपी ने स्थलीय निरीक्षण कर लिया स्थिति का जायजा।
बुलंदशहर। कोतवाली सिकंदराबाद क्षेत्र के गांव वीरखेड़ा में कोरोना पाॅजिटिव केस मिलने के उपरान्त गांव को सील किये जाने पर आज जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने गांव का स्थलीय निरीक्षण करते हुए स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने ड्रोन कैमरे से पूरे गांव की गलियों को बैरिकेटिंग लगाकर सील किये जाने का निरीक्षण किया। पूरे गांव को सेनेटाइज किया गया है और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया है। गांव के लोगों से लाउडस्पीकर से एनाउन्समेन्ट के माध्यम से घरों में रहने की अपील की जा रही है। आवश्यक वस्तुओं, दवा, सब्जियों आदि की आपूर्ति हेतु जिला प्रशासन द्वारा व्यवस्था करायी गई है। पूरे गांव में घर-घर प्रशासन की ओर से निःशुल्क मास्क का वितरण किया गया है। जिलाधिकारी ने गांव में ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को मास्क का वितरण किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सिकन्द्राबाद रविशंकर सिंह, सीओ गोपाल चौधरी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।