(राजकुमार शर्मा)
बुलंदशहर। सैनिटाइजर और मास्क की ओवर रेटिंग की सूचना पर ड्रग ऑफिसर दीपा लाल ने अपनी टीम के साथ कस्बा औरंगाबाद में मेडिकल स्टोरों पर की छापामार कार्यवाही। कार्यवाही में ज्यादातर स्टोरों पर ओवर रेटिंग नहीं पाई गई। तथा मेडिकल स्टोरों पर मास्क व सैनिटाइजर भरपूर मात्रा में उपलब्ध पााय गया। DO दीपालाल के बताये अनुसार प्रिंस मेडिकल स्टोर पर छापे के दौरान ऐसे 25 सैनिटाइजर मौके पर मिले जिनका बिल ना दिखाने पर कब्जे में लेकर दो तीन दिनों में बिल दिखाकर वापस ले जाने के लिए कहा। और बताया कि ये कार्यवाही लगातार की जायेगी।