स्यान व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पुलिस को किया सम्मानित ।

स्याना में व्यापार मंडल ने सीओ व कोतवाल किए सम्मानित।


बुलंदशहर। स्याना कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण से लोगों को बचाने की कवायद में दिन-रात परिश्रम कर रहे पुलिस प्रशासन को व्यापार मंडल ने सम्मानित किया ! राज मार्केट में पुलिस द्वारा नुक्कड़ सभा के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी मनीष यादव, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक राजबहादुर राठी को उद्योग व्यापार मंडल नगराध्यक्ष राजेश चौहान, युवा इकाई नगराध्यक्ष वैभव रस्तोगी ने शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया ! राजेश चौहान ने कहा कि संक्रमण के विरुद्ध कोरोना योद्धाओं पुलिस की बहादुरी प्रशंसनीय है ! स्थानीय पुलिस अधिकारी व उनके अधीनस्थ पुलिसकर्मी जिस तरह दिन-रात लॉकडाउन को कामयाब बनाने के साथ-साथ नागरिकों को कोविड-19 से बचाव के प्रति जागरूक कर रहे हैं, यह वास्तव में सराहनीय है ! युवा इकाई नगराध्यक्ष वैभव रस्तोगी ने कहा कि सरकारी आदेशों व नियम का पालन कराए जाने के दौरान पुलिस की सहनशीलता व लगन नागरिकों के दिल को छू रही है ! उपस्थित जन को संबोधित करते हुए सीओ मनीष यादव ने कहा कि नागरिक नियम कायदों का ईमानदारी से पालन करें, यही पुलिस के लिए वास्तविक सम्मान होगा ! श्री यादव ने नागरिकों को हरसंभव सहायता का विश्वास दिलाया ! कोतवाली प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने कहा कि पुलिस अपनी ड्यूटी को निभा रही है, नागरिक अपने फर्ज को निभाते हुए नियमों का पालन करें ! सम्मान किए जाने पर पुलिस अधिकारियों ने आभार जताया ! अश्विनी राय, विभु रस्तोगी, मनोज कंसल, शोभित अग्रवाल सहित व्यापार मंडल पदाधिकारीगण मौजूद रहे।