बुलंदशहर/खुर्जा । तकनीकी के क्षेत्र में आगे की ओर बढ़ रही एस्कॉम टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संस्थापक एंड निदेशक राजकुमार सिंह ने बताया कि पिछले दिनों से चल रही महामारी कोरोना वायरस की वजह से लॉक डाउन के चलते लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन हम सभी के पास बस एक ही चारा है कि इस महामारी से बचने के लिए हम अपने घर पर ही रहे, जरूरत पड़ने पर ही बाहर जाएं। इस बीमारी का सबसे बड़ा प्रभाव उन लोगों पर हुआ है जो कि दिहाडी मजदूर हैं, जिसके चलते हुए कंपनी के संस्थापक श्री राजकुमार सिंह ने मलिन बस्तियों में जाकर सभी को राशन सामग्री व मास्क वितरित किये और सभी बस्तियों के लोगों को कहा कि कभी भी किसी भी चीज की जरूरत पड़ती है तो आप मुझे जरूर बताएं और उन्होंने बस्ती के सभी लोगों को अपना मोबाइल नंबर भी दिया जिससे कि कोई दिक्कत हो तो तुरंत कॉल करके हमसे संपर्क कर सकें। साथ ही बताया कि सामग्री देते हुए मैंने किसी प्रकार का कोई भी फोटो नहीं लिया है और न ही सोशल मीडिया पर कोई भी फ़ोटो लगाया है। मैं उसके खिलाफ हूं क्योंकि दान बिना दिखाए करना चाहिए। इस कार्य के लिए आसपास के लोगों ने उनके प्रयास को सराहा । राजकुमार सिंह ने सभी बस्ती के लोगों को इस महामारी से बचने के उपाय भी बताएं और बताया कि समय-समय पर अपने हाथ धोते रहें,मास्क जरूर लगाएं, अगर कोई व्यक्ति खांसी बुखार से पीड़ित हो तो तुरंत नजदीकी अस्पतालों में जाकर अपनी जांच कराएं और 2 गज की दूरी अवश्य बनाए रखें इस महामारी में माननीय प्रधानमंत्री जी का पूर्ण रूप से हम सभी सहयोग करें तभी हमारी जीत हो पाएगी।
वैश्विक माहमारी से बचने लिये घरों में रहना ही उचित उपाय।