क्रांति जागरण (राजकुमार शर्मा)
बुलन्दशहर। अपने आगमन की सूचना छुपाने पर विदेश यात्रा कर जनपद में आये 11 व्यक्तियों के विरुद्ध किए गए अभियोग पंजीकृत। कियेे गये हैं। अवगत कराना है कि जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु समस्त थाना प्रभारियों को विदेश यात्रा करके जनपद में आए व्यक्तियों का पता करने के निर्देशित दिए गए थे ताकि उनका चिकित्सीय परीक्षण कराया जा सके और कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इसी क्रम में विभिन्न सूत्रों से जनपद में 25 यात्रियों की विदेश से आने की जानकारी प्राप्त हुई जिनमें से 11 व्यक्तियों द्वारा जनपद में अपने आगमन की सूचना पुलिस-प्रशासन को नहीं दी गई थी तथा अपने आगमन की सूचना छुपाई गई थी जिसके संबंध में सभी 11 व्यक्तियों के विरुद्ध थाना कोतवाली देहात व जहांगीराबाद पर धारा 188,269,270 भादवि व 14 फॉरेनर्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
*विदेशी यात्रा कर लौट व्यक्तियों के लिए अंतिम अवसर:-
नोट- जनपद में विदेश यात्रा कर लौटे व्यक्तियों को अंतिम अवसर प्रदान करते हुए कल दिनांक 02-04-2020 तक का समय दिया जाता है कि अपने आगमन की सूचना समय रहते निम्न इंटीग्रटेड नंबर- 05732-282828, 05732-231854 या 8126144652 पर दे सकता है अन्यथा उनके विरुद्ध भी सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।