बुलंदशहर। थाना खुर्जानगर क्षेत्र के मौहल्ला खीरखानी निवासी आदिल पर जानलेवा हमला करने वाले 02 अभियुक्त (1) अरमान पुत्र छोटे फकीर निवासी मौ0 खीरखानी कस्बा व थाना खुर्जानगर बुलन्दशहर।(2) अलीम अल्वी उर्फ नकटा पुत्र स्व0 वहीद निवासी उपरोक्त। अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस व एक खाली खोखा सहित किये गिरफ्तार। बता दें कि थाना खुर्जानगर क्षेत्र के मौहल्ला खीरखानी मदरसे के पीछे अरमान पुत्र छोटे फकीर व अलीम अल्वी उर्फ नकटा पुत्र स्व0 वहीद एवं नईम निवासीगण मौहल्ला खीरखानी कस्बा व थाना खुर्जानगर अपने मौहल्ले के ही आदिल को जान से मारने की नीयत से तंमचे से गोली मारकर फरार हो गये थे जिसके संबंध में थाना खुर्जानगर पर मुअसं-294/2020 धारा 307,34 भादवि पंजीकृत किया गया। इस घटना में संलिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरेन्द्र कुमार के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी खुर्जा सुरेश कुमार के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक खुर्जानगर को आवश्यक निर्देश दिये गये थे। खुर्जानगर पर तैनात उ0 नि0 संजीव कुमार को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्त माताघाट की तरफ से पैदल पैदल आने वाले है जिनके पास अवैध अस्लाह भी है। इस सूचना पर उ0 नि0 संजीव कुमार मय फोर्स द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनो अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त अवैध असलाह सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्रात की है।
युवक पर जानलेवा हमला करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार।
(राजकुमार शर्मा)