अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर योद्धाओं को किया सम्मानित।
बुलंदशहर (राजकुमार शर्मा (
खुर्जा। नगर के कॉलेज रोड स्थित नई बस्ती कॉलोनी में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के उपलक्ष में सफाई कर्मचारियों को फूलमाला व गिफ्ट देकर सभी बस्ती के लोगों ने कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस व्यवस्था के मुख्य आयोजक संदीप रावत व अंकुर गोविल ने बताया कि सभी को फूल माला व गिफ्ट देकर ने सम्मानित किया इसमें पूरी बस्ती के लोगों का विशेष सहयोग रहा और हमें इन महान योद्धाओं का हमेशा स्वागत करना चाहिए क्योंकि इस महामारी बीमारी में सभी लोग अपने घरों के अंदर हैं और यह हमारी सेवा में लगे हुए हैं हमारी पूरी बस्ती के लोगों ने फूल बरसा की और तालियों से स्वागत करते हुए इनको फूल माला देकर स्वागत किया । इस व्यवस्था में एडवोकेट राजेश शर्मा,लेखनी रावत,हितेंद्र सोलंकी,निमेष चौधरी,अश्विनी गुप्ता आदि लोगों ने अपना पूरा सहयोग दिया। दूसरी ओर पीली कोठी में सफाई कर्मियों का स्वागत व सम्मान एडवोकेट रोहित सिंघल व युवा नेता गौरव वर्मा के नेतृत्व में किया गया। गौरव वर्मा ने कोरोना जैसी महामारी के विरुद्ध लड़ने में उनके द्वारा दिए गए सहयोग की प्रशंसा की गई। एडवोकेट रोहित सिंघल ने कहा कि ऐसे योद्धा बहुत बधाई के पात्र हैं और उनका हम सभी को सदैव सम्मान करना चाहिए। जिसमें भगवती पुजारी सभासद, आनंद शर्मा,रमेश,योगेश वर्मा, सजल वर्मा आदि लोग शामिल रहे।