पीड़ित परिवार न्याय के लिए पहुँचा एसएसपी के दरबार में एसएसपी ने निष्पक्ष जांच का दिया आश्वासन।
बुलंदशहर। थाना आहार क्षेत्र के गांव शिकोई में भूकम सिंह पुत्र भोदाराम विकलांग और गरीब भट्टे पर मेहनत मजदूरी करने वाला व्यक्ति है देश में लॉक डाउन होने की वजह से अपने गांव में ही परिवार को लेकर रह रहा है ग्राम प्रधान पति प्रवेश कुमार पुत्र बनवारी लाल प्रधानी के नशे में चूर होकर अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर दलित समाज की बस्ती में बहन बेटियों के साथ अभद्र व्यवहार और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करता है बहन बेटियों के साथ अश्लील शब्दों का इस्तेमाल भी करता है दिनांक 5/5/2020 को ग्राम प्रधान पति और नशे में धुत उसके गुर्गे राम सिंह के घर में घुस गए और बहू बेटियों के साथ बदतमीजी करने लगे बहू बेटियों के विरोध करने पर मारपीट करने परांदा हो गए शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए जब पीड़ित गरीब राम सिंह के बेटों ने कार्यवाही की बात कही तो ग्राम प्रधान इतने पर ही नहीं रुका अपने मामा को विधायक बताते हुए मेरा कुछ भी नहीं हो सकता की धमकी देने लगा दबंग ग्राम प्रधान पति अपनी कार का हॉर्न बजा कर कार को पूरे गांव में घुमाकर रौब जमाता है और इतना ही नहीं ग्राम प्रधान पति सैनिटाइजर की जगह गांव में खतरनाक कैमिकल का छिड़काव करवा रहा है पीड़ित दलित समाज के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है इसकी शिकायत लोगों ने थाने में दी है लेकिन पुलिस कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं है अगर गांव में कोई अप्रिय घटना घट गई तो आखिर उसका जिम्मेदार कौन होगा
इस मामले लेकर पीड़ित परिवार ने एसएसपी के दरबार मे न्याय की गुहार है एसएसपी ने मामले में संज्ञान लेते हुए एसपी देहात को मामले से अवगत करा दिया है। जिस पर एस पी देहात हरेंद्र कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है दलित पक्ष के लोगों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ एक प्रार्थना पत्र दिया है प्रभारी निरीक्षक आहार को जांच कर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।