सड़क हादसे में युवक हुआ गंभीर घायल‌।

 


बुलंदशहर (डीके निगम/विकास कुमार)अगौता थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर रैना में रोड पर स्थित मोहन नाथ  बाबा कुटी के सामने एक सब्जी बेचने वाले के ठेले में एक अनियंत्रित कार ने जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार घायल युवक देवेन्द्र पुत्र धर्मवीर निवासी ग्राम अकबरपुर रैना का निवासी है जो सब्जी बेचकर परिवार का भरण पोषण करता है  रोजाना की तरह वह सब्जी बेचकर अपने घर की तरफ आ रहा था तभी पीछे से आ रही एक अनियंत्रित कार ने ठेले में जोरदार टक्कर मार दी जिससे सब्जी विक्रेता देवेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया । सूचना पाकर थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल युवक को उपचार के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया।